“सावन की तीज”

Teej Festival
Teej festival
आई सावन की तीज
लगाएं धान के बीज
चारों ओर हरियाली
छाई है खुशहाली
हाथों में मेहंदी लगी
और सजी हरी-हरी चुड़ियां
पूर्ण 16 श्रृंगार कर
लेहराएँ बागों में चुनरियाँ
फूलों से सजे झूले
सब को झुलाती हैं
गीत गाएं तीज के
हलवा पूरी बनाती हैं
गजरा लगा कर जुड़े में
आलता पैरों में लगाती है
सदा सुहाग अटल रहे
मन में बस यही चाहती है
सबका मन खिल उठे
जगे मन में आस
ताज़गी और जोश भरा
यह सावन का मास
छम छम वर्षा
छम छम पायल
आओ बागों में झूलें झूला
गीत हरियाली तीज के गाएं।
पढ़े “हरियाली तीज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी”
teej festival
Wow ati sunder
my name irshad hussain
Nice
Nice
This is the good topic
Nice poetry