Woman नारी तेरी क्या परिभाषा दूँ तू तो जग की इक आशा है तूने ही तो वीरान धरती को संसार के रूप में तराशा है तेरे नाम अनेक, स्वरुप अनेक जो रिश्तों की डोरी में बंधकर तू रिश्तों को आगे बढाती है कभी पुत्री का फर्ज़ निभाती है फिर छोड़कर ये घर आंगन ससुराल…
God पेट भरता तू दुनिया का तेरे रंग निराले हैं पल भर में क्या कर डाले प्रभु हर जगह तेरे नज़ारे हैं हवा से दी सांसे तूने हर जीव में रक्त बनाया है इंसान को बनाया तुमने पर इंसां खून बना न पाया है हे ईश्वर, तेरी माया, तेरी शक्ति…
Road Safety मैं सड़क, हूँ बेधड़क मैं तो रहूं इक जगह लोगों को पहुंचाऊं मंज़िल तक फौलादी है सीना मेरा बना कंकड़ पत्थर से मेरा तन पर तुम न ज़ुल्म ढाया करो ना वाहनों को दौड़ाया करो रफ़्तार बढ़ाकर तुम अपनी मोटर की ना मौत का कहर बरपाया करो…
Good
Nice