“एक बीज से घी तक का सफर”
Cotton
बीज बोया किसान ने
डाली खाद और दिया पानी
छोटा सा इक पौधा उग गया
लग गए फूल कपास के
खिली धुप तो फूल खिला
उसमें से कपास मिला
कपास के अंदर दाने थे
हम ने वह पहचाने थे
बिनौले उनको कहते हैं
चारे में पशु ये खाते हैं
पशु इसका भरपूर भोजन करें
पौष्टिकता से दूध भरे
गाय, भैंस से लेते दूध
दूध से हम दहीं जमाते हैं
दहीं से लस्सी बना करके
माखन भी खूब बनाते हैं
माखन खाने का स्वाद बढ़ाए
कुछ माखन से घी बनाएं
घी रोटी पर लगता है
दाल सब्ज़ी में डलता है
सेहत इससे खूब बने
बच्चे बूढ़े सब स्वस्थ बनें
।।।
Cotton
Recent Comments