“मैं हूँ सड़क”
Road Safety
मैं सड़क, हूँ बेधड़क
मैं तो रहूं इक जगह
लोगों को पहुंचाऊं मंज़िल तक
फौलादी है सीना मेरा
बना कंकड़ पत्थर से मेरा तन
पर तुम न ज़ुल्म ढाया करो
ना वाहनों को दौड़ाया करो
रफ़्तार बढ़ाकर तुम अपनी मोटर की
ना मौत का कहर बरपाया करो
मैं तो हूँ फौलादी बंजर सी
पर तुम तो करो फ़िक्र ज़रा सी
बेशक़ कुछ पल की देरी होजाएगी
लेकिन ज़िन्दगी तो बच जाएगी
मैं तो हूँ बेजान सड़क
पर तू है किसी की जान समझ
मैं मिट कर फिर ज़िंदा होजाऊंगी
पर तुम फिरसे प्राण कहा से पाओगे
इस दुनिया में जो आया है, उसे जाना है
पर ये दाग मुझपर क्यों लगाना है
मैं तो हूँ इक राह सड़क
तेरी मंज़िल तक तेरी हमसफ़र
मैं सड़क… मैं सड़क…
Road Safety

Very nice
Good 👍👍
Nice 👍
Very nice 👌