“बेरोज़गारी”

unemployment

Unemployment

आज के युवा देखो
कैसे हुए बेहाल हैं
रोज़गार नहीं है कोई
महंगाई की मार है
आज हालात जो हो रहे विश्व के
सबमे बेचैनी बेशुमार है
क्या करें क्या न करें
मुश्किल में परिवार है
जन्म हुआ है दुनिया में
जीना हमारा अधिकार है
ज़िंदा है तो खाना भी होगा
मगर महंगाई से लाचार हैं
जो पैसे थे माँ-बाप के
लगा दिए सब पढ़ाई पर
सोचा था पढ़ लिखकर
बन जाऊंगा इक दिन अफसर
पर शिक्षा सब बेकार है तब तक
जब तक उसका कोई लाभ न हो
घर परिवार चलाएं कैसे
जब हाथ में कोई रोज़गार न हो
।।।

Unemployment

पढ़िए “कैसे बने सफल सीखिए रतन टाटा से”

Priyanka G

Writer | VO Artist | TV Presenter | Entrepreneur

You may also like...

Verified by MonsterInsights