“सर्दी का मौसम”
Winter season poem
सर्दी का मौसम है आया
ठंडी ठंडी हवा के साथ
धुंद की चादर भी लाया
लड्डू पिन्नी, गाजर का हलवा
साग रोटी का स्वाद
जीभ पर आया
ठिठुर ठिठुर कर
निकले मुँह से बोली
हाथ पैर सिकोड़े
रजाई में आए नींद गहरी
नींद से सुबह उठा न जाए
अलार्म बार बार जगाए
सर्दी गर्मी वर्षा बसंत
मौसम चाहे कोई भी आए
काम कोई कभी रुकता ना
मौसम का चक्र चलता जाए।।।
Winter सीजन
Recent Comments