“परीक्षा के दिन”

exam days poem for kids students

Exam days Poem

परीक्षा के दिनों में अक्सर हर घर में माहौल कुछ अलग ही होता है। माता पिता बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। बच्चे भी पूरे साल की मेहनत परीक्षा के दिनों में झोंक देना चाहते हैं। इसी विषय पर यानि “परीक्षा” पर पढ़िए एक कविता :

बच्चा कहता है – 

मम्मी मेरा पेपर है
मुझको तैयारी करवा दो
क्या लिखना है पेपर में
अच्छे से मुझको समझा दो

टीचर कहती कुछ भूल न जाना
तैयारी खूब कर कर आना
जो लिखा हो प्रश्न पत्र में
उसका उत्तर देकर जाना

मन लगाकर पढ़ना लिखना
पढाई को न बोझ समझना
तन-मन की चाहो गर तंदरुस्ती
तो खेलकूद भी है ज़रूरी

अंक टीचर लगाएंगे
परिणाम फिर बतलाएँगे
अच्छे अंक जो लेगा बच्चा
इनाम वह बच्चे पाएंगे

नई कक्षा में हम हो जाएंगे
नई-2 किताबें लाएंगे
सुन्दर सी वर्दी पहन कर
कदम इक आगे बढ़ाएंगे
।।।

माँ के लिए  –

परीक्षा केवल नहीं बच्चों की
माँ की भी मेहनत खूब हो जाती है
दिन रात न सोती चिंता में
कभी हमें पढ़ाती और समझाती
कभी जाग जाग कर रातों को
हमे दूध थमा जाती
खाने में क्या बनाऊ इससे ज़्यादा
परीक्षा के लिए कुछ रह न जाए
चिंता इसकी सताती है
न टीवी चलता न ही फ़ोन
हमारी खातिर अपने पर भी
बंदिशे सभी लगाती है
ये माँ ही है जो अपने
बच्चों की खातिर
इतना कुछ सह जाती है
पार जो करते हम इक पड़ाव
तब चैन की साँस आती है
हमारी सफलता की ख़ुशी
चेहरे पर माँ के साफ़ झलक आती है
।।।

 

पढ़िए बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक कविता ~ किताबें

Exam Poem

 

Priyanka G

Writer | VO Artist | TV Presenter | Entrepreneur

You may also like...

Verified by MonsterInsights