“नया भारत बनाएं”
![new india naya bharat](https://i0.wp.com/www.allwritego.com/wp-content/uploads/2021/11/travel-g1785e15ab_640.jpg?resize=640%2C426&ssl=1)
New India Poem
जल बचाएं पेड़ लगाएं
हरियाली खूब बढ़ाएं
आओ हम सब मिलकर के
नया भारत बनाएं
जल है जीवन, पेड़ भी जीवन
जीवन को हम सुखी बनाएं
आने वाली पीढ़ी को
नया भारत दिखलाएं
शुद्ध हवा हो, ना हो प्रदूषण
बीमारियों को भी दूर भगाएं
करें योग चाहे करें व्यायाम
जीवन में नियम बनाएं
ना हो लाचारी ना बेरोज़गारी
एसे भारत का निर्माण करें
मिलजुल कर रहें सभी देशवासी
दुनिया भारत को सलाम करें।।।
Recent Comments