“मेरी गुड़िया”

Doll
पढ़िए बच्चों के लिए गुड़िया पर आधारित 3 प्यारी कविताएं ~
“मेरी गुड़िया”
गुड़िया मेरी रंग बिरंगी
इस से मैं तो खेलूं
मम्मी ने बनाई है
सुन्दर फ्रॉक पहनाई है
आँखे टिम टिम करती हैं
मेरा मन बहलाती हैं
रोज़ मैं इसको तैयार करूँ
सब से ज़्यादा प्यार करूँ
गुड़िया मेरी प्यारी प्यारी
सब खिलौनों से न्यारी न्यारी ।।।
Doll
“प्यारी गुड़िया”
मेरी गुड़िया छोटी है
छोटी है पर मोटी है
मेरे संग खाना वो खाए
साथ ही मेरे सो जाए
मुझे स्कूल जाना है
पर वो घर पर रहती है
गुस्सा मुझे दिखाती है
मुझे छोड़ क्यों जाती है
मैं भी स्कूल जाऊंगी
जाकर गाना गाऊँगी
उछल कूद मचाऊँगी
सबका दिल बहलाऊंगी
!!!
Doll
“गुड़िया रानी”
मेरी गुड़िया रानी
ठंडा पिए पानी
आम फलों का राजा
गुड़िया खाए ताज़ा
मम्मी बनाए चूरी
गुड़िया पहने चूड़ी
मम्मी पिए कॉफ़ी
गुड़िया खाए टॉफ़ी
हम मेले में जाएंगे
नई फ्रॉक लाएंगे
नई फ्रॉक पहना कर के
गुड़िया को सजाएंगे
।।।
Nice poem


Sweet
Nice
Very nice
Good
Good blog…. Amber tb
Nice information