“झूम झूम कर आया हाथी”
Hathi
देखो बच्चों आया हाथी
झूम झूम कर आया हाथी
भारी भरकम होता है गज
ताक़त भी है खूब इसमें
गजेंद्र, मतंग, गज, मदकल
हैं ये सब नाम इसी के
8 फ़ीट तक होता ऊँचा
सूंड से अपनी लेता सब उठा
बिठा कर पीठ पर अपनी
सैर भी सबको देता करवा
बड़े बड़े दांत हैं इसके
हैं आँखें मोटी मोटी
बड़े बड़े कान हिलाकर
झूम झूम कर नाचे हाथी
।।।
पढ़ें कविता “चींटी”
Recent Comments