“Best places to visit in Goa”
Goa–
गोवा/ गोआ – हमेशा से ही पर्यटकों में गोवा को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। गोवा बेशक भारत का सबसे छोटा राज्य है लेकिन यहाँ घूमने आने वालों की कमी नहीं है। पूरी दुनिया में गोवा अपने सुन्दर समुद्र तटों के लिए जाना जाता है। यहां छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 40 समुद्री तट है। गोवा के Beaches केवल भारतीय पर्यटकों में ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। और अगर बात हो parties की तो सबसे पहले नाम Goa का ही आता है। इसीलिए Goa को Party Capital भी कहा जाता है।
गोवा का मस्ती भरा माहोल, एडवेंचर, नाईट लाइफ, प्राकर्तिक सुन्दरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
Goa/ गोवा में घूमने की जगहें ~
गोवा को खासकर घूमने के लिहाज़ से दो हिस्सों में बांटा गया है।
नार्थ गोवा और साउथ गोवा।
नार्थ गोवा जहाँ अपने नाइटलाइफ हब, टूरिस्ट बीच, मार्किट के लिए मशहूर है, तो वही साउथ गोवा अपने लग्जरी रिजॉर्ट और खूबसूरत बीचेस के लिए जाना जाता है।
अगर आप अभी तक गोवा नहीं गए हैं तो नए साल की पार्टी के लिए गोवा को अपनी लिस्ट में रख सकतें हैं।
- दूध सागर (Dudhsagar Waterfalls)
- बासिलिका ऑफ़ बोम जीसस (Basilica of Bom Jesus)
- अगुआड़ा फोर्ट (Aguada Fort)
- अंजुना बीच (Anjuna Beach)
- बागा बीच (Baga beach)
- पालोलेम बीच (Palolem beach)
- कलंगूट बीच (Calangute Beach)
- अरम्बोल बीच (Arambol Beach)
- से कैथेड्रल (Se Cathedral)
- इमैक्युलेट कन्सेप्शन (Our Lady of the Immaculate Conception Church)
गोवा में एडवेंचर स्पोर्ट्स –
गोवा में आप कईं एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद भी लेसकते हैं। जैसे कि –
Hot Air Ballooning
White Water Rafting
Dolphin Watching
Snorkeling
Water Sports/ Activities
इन सब स्पोर्ट्स का लुत्फ़ उठाने के लिए आपको कोई लम्बी ट्रेनिंग की जरुरत नहीं। किसी एक्सपर्ट की देखरेख में ये स्पोर्ट्स करवाए जाते हैं। इनकी टिकेट्स आपको on the spot मिल जाएगी।
गोवा के लिए बेस्ट मौसम (season) कौनसा है?
Mid-November to mid-February – गोवा के सुहाने मौसम का मज़ा अगर लेना है तो नवंबर से फरवरी तक का समय अच्छा है। इस दौरान यहाँ न ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी।
Goa के लिए कितना बजट चाहिए ?
Land package -> INR 5,000 – INR 7,000 per person (approx). इसमें आपके गोवा पहुँचने और गोवा से वापिस घर जाने का खर्चा शामिल नहीं है।
Latest guidelines for travel check here
Latest Govt guidelines for travelers
Recent Comments